
Friday Apr 04, 2025
एपिसोड 1 (नीति निर्माताओं के लिए संस्करण): महिलाओं को सशक्त बनाना: वैश्विक विकास को कैसे तेज़ करें।
पिछले कुछ दशकों में देशों ने महिलाओं के खिलाफ भेदभाव करने वाले कानूनों और नीतियों को खत्म करने में जबरदस्त प्रगति की है, लेकिन आज तक कोई भी देश सही मायनों में बराबरी के अवसरों को हासिल नहीं कर पाया है. वर्ल्ड बैंक के 2024 Women, Business and the Law रिपोर्ट के अनुसार, कानूनी रूप से जेंडर इक्वालिटी अपनाकर देश अपनी पूरी जनसंख्या की क्षमता को अनलॉक कर सकते हैं. रोजगार और एंटरप्रेन्योरशिप में जेंडर गैप को खत्म करने से ग्लोबल GDP में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है. इस रिपोर्ट के हाइलाइट्स को इस पॉडकास्ट एपिसोड में सुनें. इसे AI की मदद से जनरेट किया गया है और हमारे एक्सपर्ट्स ने इसे गाइड किया है.
मेजबान: रेनोस वाकिस, विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री
और जानें:
सुधार करने में हमारी सहायता करें:
कुछ मिनट निकालकर हमें अपनी प्रतिक्रिया भेजें।